इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की, सुरक्षा परिषद द्वारा तीखी निन्दा.यूएन प्रमुख ने, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, भारत-पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरते जाने की अपील भी की.इसराइल द्वारा ग़ाज़ा में सहायता सामग्री के प्रवेश पर कई सप्ताहों की पाबन्दी से हालात हुए भीषण.यूक्रेन में रूस के हालिया हमलों में अनेक शहर आए चपेट में, अनेक लोग हताहत भी.डिजिटल सार्वजनिक ढाँचा (DPI) तैयार करने में, भारत के अग्रणी प्रयासों की सराहना.