इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में इसराइली बमबारी में तबाह बुनियादी ढाँचे का मलबा साफ़ करने में लगेंगे कम से कम 14 वर्ष. ग़ाज़ा के दो अस्पतालों में मिली सामूहिक क़ब्रों से बरामद शवों के साथ युद्धापराध होने के सन्देह.ग़ाज़ा के भीषण युद्ध में लोगों की भौतिक ज़रूरतों के साथ-साथ रूहों के ज़ख़्म भी भरने की ज़रूरत.सूडान में यौन हिंसा का अन्त करने के लिए, तुरन्त क़दम उठाए जाने की पुकार.2023 में युद्धों के दौरान यौन हिंसा के मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में 50 प्रतिशत वृद्धि.सोशल मीडिया से लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण पर हो रहा है नकारात्मक असर.