इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय – ICJ का, इसराइल को, ग़ाज़ा में जनसंहारक कृत्य रोकने के लिए भरसक उपाय करने का निर्णय.बांग्लादेश की नवनिर्वाचित सरकार से, दमनकारी प्रवृत्तियों को उलटने के लिए, सुधार लागू करने की पुकार.अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान प्रशासन द्वारा, महिलाओं को उनके मानवाधिकारों से वंचित किए जाने पर चिन्ता.यूएन महासभा अध्यक्ष डेनिस फ़्रांसिस ने, पूरी की पाँच दिन की भारत यात्रा.यमन में हूथी लड़ाकों ने, अमेरिका व ब्रितानी पासपोर्ट धारक, यूएन स्टाफ़ को दिया, देश छोड़ने का आदेश.