इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...पेरिस ओलिम्पिक खेल, शुक्रवार को हुए शुरू. ओलिम्पिक सन्धि की तर्ज़ पर, दुनिया भर में बन्दूकें ख़ामोश करके, अमन की पुकार.ग़ाज़ा में पोलियो संक्रमण के डर को देखते हुए, WHO भेज रहा है वैक्सीन की 10 लाख से अधिक ख़ुरीकें.बांग्लादेश में, छात्र प्रदर्शनों पर दमन को रोकने और जवाबदेही निर्धारित किए जाने का आग्रह.दुनिया भर में भीषण गर्मी का क़हर है जारी, निकालने होंगे किफ़ायती ठंडक के रास्ते..यूनेस्को विश्व धरोहर समिति की बैठक नई दिल्ली में. भारत ने दिया 10 लाख डॉलर का चन्दा.