इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...- ग़ाज़ा पट्टी में भीषण बमबारी से उपजे गम्भीर हालात, यूएन महासचिव ने ज़रूरतमन्दों तक तत्काल सहायता पहुँचाने की लगाई पुकार- मानवीय आधार पर तत्काल, सतत संघर्षविराम के लिए, यूएन महासभा में पारित हुआ प्रस्ताव- युद्ध, उत्पीड़न, मानवाधिकार हनन के कारण, 11 करोड़ से अधिक विस्थापित- अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की दमनकारी नीतियों के कारण मानवाधिकारों के लिए निरन्तर बिगड़ रही है स्थिति- वैश्विक शान्ति व सुरक्षा में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए, ठोस क़दम उठाए जाने की दरकार- फ़िल्म जगत में आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस से उपजी अपार सम्भावनाएँ, मगर कॉपीराइट, रोज़गार सुरक्षा भी ज़रूरी, सुनिएगा एक ख़ास बातचीत