इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...सूडान में हिंसक टकराव से उपजी विशाल मानवीय ज़रूरतें, हज़ारों लोग सुरक्षित शरण की तलाश में, मानवाधिकार हनन के बढ़े मामलेअफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं व लड़कियों पर थोपी गई पाबन्दियों की तत्काल वापसी की मांगभारत, विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला देश बनने के नज़दीकरोज़गार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से तिब्बत की सांस्कृतिक पहचान के लिए ख़तरा, स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने किया आगाह.और, एक सतत भविष्य के लिए ऊर्जा स्रोतों में बदलाव की अहमियत पर युवा कार्यकर्ता आशना अग्रवाल से ख़ास बातचीत