इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...शक्तिशाली भूकम्प से दहला म्याँमार, थाईलैंड भी चपेट में, बड़े पैमाने पर जान-माल के नुक़सान की आशंका, राहत कार्य में जुटी यूएन सहायता एजेंसियाँग़ाज़ा पट्टी में बमबारी के बीच खाद्य सामग्री समेत ज़रूरी सामान की क़िल्लत, मगर सहायता क़ाफ़िलों के प्रवेश पर इसराइली पाबन्दी बरक़रारगम्भीर राजनैतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से जूझ रहे दक्षिण सूडान के लिए, यूएन महासचिव ने लगाई समर्थन की पुकारफ़ैशन की होड़ में, दुनिया भर में बढ़ रहा है कचरे का संकटट्रांस-अटलांटिक दास व्यापार व दासता के लिए ज़िम्मेदार नस्लवादी विचारधाराओं को ख़ारिज करने का आग्रह