इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा पट्टी में बमबारी और इसराइली कार्रवाई के बढते दायरे के बीच, विस्थापितों की बढ़ती संख्या, भोजन, आश्रय स्थलों व स्वास्थ्य सेवाओं की भारी क़िल्लत.क़ाबिज़ पश्चिमी तट में हिंसक घटनाओं में वृद्धि, फ़लस्तीनी आबादी के ‘अमानवीयकरण’ के प्रति चेतावनी.यूक्रेन में घनी आबादी वाले अनेक शहरों में मिसाइल व ड्रोन हमलों की लहर की कठोर निन्दा.इंडोनेशिया के बान्दा आछे शहर में रोहिंज्या शरणार्थियों के समूह पर भीड़ ने किया हमला, संरक्षण सुनिश्चित किए जाने का आग्रह. और, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यूएन महासचिव का सन्देश, 2024 को विश्वास के पुनर्निर्माण और आशा की बहाली का साल बनाने की पुकार.