इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ICJ का ग़ाज़ा पट्टी में, अकाल टालने के लिए, इसराइल को अन्तरिम कार्रवाई करने का आदेश, उधर ग़ाज़ा में तत्काल युद्धविराम की मांग तेज़.हेती में गैंग युद्ध के कारण उत्पन्न "प्रलयकारी स्थिति" का सामना करने के लिए, तुरन्त और साहसिक कार्रवाई पर ज़ोर.दुनिया भर में लगभग एक अरब आहार ख़ुराकों के समतुल्य खाद्य सामग्री हो जाती है बर्बाद, जबकि एक तिहाई आबादी को नहीं मिल पाता भरपेट भोजन.अन्य देशों के लिए निकलने वाले लगभग तीन में से एक प्रवासियों की मौत का कारण होता है हिंसक टकराव.Artificial Intelligence यानि कृत्रिम बुद्धिमता टैक्नॉलॉजी के, तेज़ी से बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनज़र, इस पर मानव नियंत्रण ज़रूरी. इस विषय पर सुनिएगा एक विशेष इंटरव्यू - शिमोना मोहन के साथ.