इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में विनाश और मौतों का सिलसिला बिना रुके जारी, उधर लेबनान में युद्धविराम की घोषणा के बाद, विस्थापित लोगों की वापसी शुरू.टकराव से सम्बन्धित यौन हिंसा के मामलों में 50 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि, 95 प्रतिशत मामले महिलाओं से सम्बन्धित.म्याँमार के कमांडर-इन-चीफ़ जनरल मिन आंग हलाइंग के ख़िलाफ़, रोहिंज्या अत्याचारों के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के लिए ICC में आवेदन दायर.अफ़ग़ानिस्तान में प्रैस को जूझना पर रहा है, व्यापक प्रतिबन्धों से, मीडिया कर्मियों की जान को भी ख़तरा, इस बीच अफ़ीम की उपज में बढ़ोत्तरी.दो-तिहाई देशों में वेतन व पारिश्रमिकों में विषमता में कुछ कमी दर्ज, मगर मेहनताने में उच्चस्तर की असमानता अब भी बरक़रार.