इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ में शामिल हैं...ग़ाज़ा में पोलियो निरोधक वैक्सीन अभियान चलाने के लिए, युद्ध में मानवीय ठहराव पर हुई सहमति. पश्चिमी तट में भी इसराइली हमले जारी, अब तक सैकड़ों फ़लस्तीनियों की मौत.बांग्लादेश में, मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जाँच के लिए, यूएन टीम का दौरा.अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं की आवाज़ें दबाने वाले क़ानून अपनाए जाने पर चिन्ता.परमाणु परीक्षणों से प्रभावित भूमि पर जीवन अब दूभर, दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएँ भी.दक्षिण एशिया के अनेक देशों में मानसूनी बारिश और बाढ़ से बड़े पैमाने पर जन-जीवन प्रभावित.