इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...शिक्षा में रूपान्तरकारी बदलावों पर जारी नीति-पत्र में, समावेशी और सीखने के लिए अनुकूल समाजों के सृजन की पुकार.अनेक देशों में, अकाल के जोखिम को, अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिए, लाल रेखा समझे जाने का आहवान.तम्बाकू सेवन से सम्बन्धित बीमारियों से हर वर्ष हो जाती है - लगभग 87 लाख लोगों की मौत.पाकिस्तान में पिछले क़रीब एक महीने के दौरान, मानसूनी वर्षा और बाढ़ से जानमाल का भारी नुक़सान.वैश्विक संकटों, टकरावों और जलवायु परिवर्तन के कारण, मानव तस्करी के ख़तरों में बढ़ोत्तरी.कामकाज के स्थलों पर स्तनपान कराने को आसान बनाने की पुकार.