इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...लेबनान में इसराइल की निरन्तर बमबारी व हमलों के बीच लाखों लोग विस्थापन का शिकार यूएन के शीर्ष अधिकारियों ने मध्य पूर्व में बढ़ते टकराव पर जताई चिन्ता, लड़ाई पर विराम लगाने की पुकारअन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर यूएन मुख्यालय में महात्मा गाँधी के शान्ति सन्देश की गूँजशराब के अत्यधिक सेवन से उपजती हैं अनेक बीमारियाँ, योरोपीय देशों ने इस स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए कसी कमरऔर, यूएन महासभा के वार्षिक सत्र के दौरान, युवाओं की आकाँक्षाओं को दुनिया के सामने रखने वाली अभिनेत्री व यूथ चैम्पियन संजना सांघी के साथ एक ख़ास बातचीत