इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में आम नागरिकों, मानवीय सहायताकर्मियों के लिए कोई सुरक्षा नहींयूएन महासचिव ने बेरोकटोक सहायता आपूर्ति, इसराइली सैन्य तौर-तरीक़ों में बदलाव की लगाई पुकारयूक्रेन में ‘हिंसक टकराव से पीड़ित आम लोगों के उत्पीड़न व दमन पर चिन्ता सैन्य तख़्तापलट के बाद उपजे संकट से जूझ रहे म्याँमार में, संयुक्त राष्ट्र ने सेवाएँ जारी रखने का जताया संकल्पलाखों लोगों के लिए बड़ा ख़तरा हैं बारूदी सुरंगें, सफ़ाए के लिए यूएन के सक्रिय प्रयासहैज़ा प्रभावित देशों में बेहतर परीक्षण व निगरानी व्यवस्था के लिए नई किट रवाना