इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...जलवायु परिवर्तन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि (AI) के नकारात्मक प्रभाव हैं - दुनिया के लिए अस्तित्व ख़तरे, समझदारी और तेज़ी से मुक़ाबला करने की पुकार.ग़ाज़ा में युद्ध की सघनता बढ़ी, इसराइल के बेदख़ली आदेशों के कारण लाखों लोग फिर से विस्थापित.अफ़ग़ानिस्तान के लिए विशेष दूतों की दोहा बैठक,देश के शान्तिपूर्ण व समावेशी भविष्य में, महिलाओं व लड़कियों की समानतापूर्ण हिस्सेदारी सुनिश्चित किए जाने पर ज़ोर.यूक्रेन में पिछले तीन महीनों के दौरान, रूसी हमलों में आई तेज़ी, जान-माल का भारी नुक़सान.अफ़्रीका क्षेत्र में शरणार्थियों और प्रवासियों को, इस क्षेत्र से बाहर के लिए अपनी यात्रा शुरू करते ही, करना पड़ता है, हिंसा के विभिन्न रूपों, शोषण और मौत का सामना.तम्बाकू सेवन से छुटकारा पाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए, पहली बार WHO के मददगार दिशा-निर्देश.