इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में भोजन का अभाव, फ़लस्तीनी आबादी को धकेल रहा है भुखमरी की ओरपूर्व जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, 80वें सत्र के लिए महासभा अध्यक्ष निर्वाचितसुरक्षा परिषद में पाँच नए सदस्य देशों का चुनाव, 1 जनवरी 2026 से होगा कार्यकाल शुरूपृथ्वी, नदियों, महासागरों, पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य पर प्लास्टिक कचरे का बढ़ता प्रहार, समाधान ढूंढने की कोशिशें भीमानवता के लिए जल व आजीविका के अहम स्रोत हैं, ग्लेशियरएक रिपोर्ट, टिकाऊ परिवहन के सरल, भरोसेमन्द, पर्यावरण अनूकूल साधन साइकिल पर