इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ में शामिल हैं...युद्ध से बदहाल हो चुके ग़ाज़ा पट्टी में, बच्चों को पोलियो वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन अभियान की तेज़ रफ़्तारसूडान में हिंसक टकराव के दौरान, बड़े पैमाने पर यौन हिंसा व मानवाधिकार उल्लंघन के मामले, लड़ाई पर लगाम कसने के लिए हथियारों की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रहयूक्रेन में हमलों की नई लहर से जान माल की भीषण हानि,जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और जंगलों में आग लगने की घटनाओं से, स्वास्थ्य समस्याएँ गहराने का जोखिमऔर, 2024 में, विनाशकारी स्तर की खाद्य असुरक्षा में वृद्धि, ग़ाज़ा व सूडान सर्वाधिक प्रभावित