इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि AI के सामान्य भलाई के लिए प्रयोग पर, जिनीवा में हुआ एक विशेष सम्मेलन.यूएन प्रमुख ने मध्य पूर्व में हिंसक स्थिति पर जताई चिन्ता, संयम बरते जाने की भी अपील.अस्वस्थ खाद्य पदार्थों की आक्रामक मार्केटिंग के, बच्चों पर हो रहे गहरे प्रभाव पर चिन्ता.भारत में विज्ञापनों में महिलाओं के बारे में रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए, एक विशेष अभियान.यूएन उप महासचिव आमिना जे मोहम्मद की, भारत यात्रा के दौरान, एसडीजी प्राप्ति में देश के प्रयासों पर चर्चा.