इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में युद्ध जारी रहने से जानमाल के भारी नुक़सान के साथ, रोज़गार और आजीविकाएँ भी हुए ध्वस्त. बेरोज़गारी दर पहुँची 80 प्रतिशत के पास.बढ़ते कार्बन उत्सर्जनों पर लगाम कसने के लिए ज़रूरी जलवायु कार्रवाई की दृष्टि से, दुनिया एक बेहद अहम पड़ाव पर.म्याँमार में हिंसा में आई तेज़ी पर चिन्ता, युद्धरत पक्षों से संयम बरतने की अपील.अफ़ग़ानिस्तान में सरेआम शारीरिक दंड के व्यापक प्रयोग पर रोक लगाने की पुकार.सुरक्षा परिषद के नए पाँच अस्थाई सदस्यों का चयन, जो अगले वर्ष 1 जनवरी को शुरू करेंगे दो साल का कार्यकाल.खेतीबाड़ी व मछली कारोबार में, प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग के बारे में सुनिएगा एक बातचीत, शालिनी भूटानी के साथ, जो भारत में FAO की एक वरिष्ठ नीति विश्लेषक और परियोजना प्रबन्धक हैं.