इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा के रफ़ाह में, इसराइल के आशंकित हमले की स्थिति में, बड़ी संख्या में लोगों की मौतें होने का डर, इस बीच भोजन नहीं मिलने के कारण, लाखों लोगों की हालत बेहद गम्भीर.महिला मज़बूती के लिए, संयुक्त राष्ट्र का एक नया कार्यक्रम, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में निवेश बढ़ाने की मुहिम भी.अफ़ग़ानिस्तान में अनेक आर्थिक चुनौतियों से स्थिति गम्भीर, महिलाओं पर से पाबन्दियाँ हटाए जाने की पुकार.ड्रग्स का धन्धा करने वाले आपराधिक गुटों की, ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ने पर चिन्ता.बेहतर जीवन की तलाश में, अन्य देशों की जोखिम भरी यात्रा करने वालों के लिए, 2023 रहा सबसे घातक साल.