इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में आम नागरिकों की व्यथा पर, यूएन मानवाधिकार कार्यालय की नई रिपोर्ट, अत्याचार अपराधों को अंजाम दिए जाने की आशंकाइसराइल पर हमास के हमलों और कृत्यों को भी रखा जा सकता है मानवता के विरुद्ध अपराध की श्रेणी मेंअफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की पाबन्दियों के के बावजूद, अफ़ीम की खेती में 19 फ़ीसदी की वृद्धियूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन से पहले, जलवायु परिवर्तन के अनुरूप ढलने, बचाव उपाय अपनाने के लिए वित्तीय संसाधनों पर ज़ोर2040 तक, दो अरब शहरी आबादी को जूझना पड़ सकता है ऊँचे तापमान सेविकासशील देशों में टिकाऊ विकास को समर्थन दे रहा है भारत-यूएन विकास साझेदारी कोष