इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूएन प्रमुख ने 'एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य' सिद्धान्त के मार्गदर्शन में, वैश्विक संकटों से निपटने पर दिया बलताप लहरों के कारण वायु गुणवत्ता में चिन्ताजनक गिरावट, स्वच्छ वायु और पर्यावरण के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहयोग का आहवानयूएन महासभा के 78वें सत्र का उदघाटन, पारस्परिक सहयोग में निहित लाभ पर बल अफ़ग़ानिस्तान में अतिरिक्त 20 लाख लोगों के लिए जीवनरक्षक खाद्य सहायता में कटौती स्कूलो में AI टैक्नॉलॉजी का इस्तेमाल, नियामन के दायरे में लाने का आग्रह