इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में आम लोगों के लिए हालात असहनीय. मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और टकराव को कम किए जाने की पुकारें.बांग्लादेश में बीता सप्ताह रहा नाटकीय, शेख़ हसीना का इस्तीफ़ा और बनी नई अन्तरिम सरकार, देश में उत्साह और उम्मीद का माहौल.म्याँमार में बाढ़ से प्रभावित एक लाख से भी अधिक लोगों की मदद के लिए अभियान.अफ़्रीका के अनेक देशों में मंकीपॉक्स का तेज़ फैलाव.अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सेनाओं की मौजूदगी के दौरान, ऑस्ट्रेलियाई सेना द्वारा मारे गए 39 अफ़ग़ान क़ैदियों के परिवारों को मुआवज़ा दिए जाने का आग्रह.