27 जुलाई की रात को बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए।गेट बंद होने के कारण पानी शुरुआत में बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया।pata laga कि गेट टूटने के बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। 14 बच्चों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया। 3 बच्चों की जान चली गई. कौन है हादसे का जिम्मेदार जानें आज FYI में जहां हमारे साथ हैं Retired DCP D, LN Rao, एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर