आज श्वेता शर्मा बात करने वाली हैं क्रिसमस की और उसके साथ आती चाय की, ठन्डे हाथों में गरम चाय और साथ में गॉसिप, और बिन उम्मीद के बर्फ की। श्वेता बताएंगी कि कैसे चाय का घूँट उस सर्दी में अमृत का काम कर रहा था। मगर मौसम ने ली करवट, कैसा रहा श्वेता की ज़िंदगी का पहला snowfall. वो ठण्ड और उसके साथ आने वाला सरप्राइज, सब जानेंगे आज इस एपिसोड में। दोस्तों के साथ पहाड़ों पर जाना, sunrise देखना, यही छोटे छोटे पल तो हैं जो जिनके लिए हम जीते हैं। और इन्हीं पलों का एहसास कराएंगे आज आपको ABP Live Podcasts पर