आज के News In-Depth के एपिसोड में विजय विद्रोही बात करेंगे कोरोना-काल के बाद वाली दुनिया की। हम कल्पना तो करेंगे कि ज़िंदगी आसान हो जाएगी, सरकारें संभल जाएँगी, मगर क्या वाक़ई ऐसा होगा? विजय जी बात कर रहे हैं एक इज़रायली लेखक युवाल नोआ हरारी की जिन्होंने कहा है कि हो सकता है कि एक ऐसी दुनिया हो जहाँ सरकार कोरोना जैसी pandemics का बहाना बना कर आपको एक bio-metric bracelet पहनने पर मजबूर करेगी और ये कहेंगे कि ये सब आपके हित में ही है। इंसानों का behaviour, वो किसे वोट देंगे, किसे नहीं देंगे, कहाँ जायेंगे, क्या खाएंगे, ये सब भी सरकारों को समझ आ सकता है। आगे जानिए विजय विद्रोही जी के साथ कि कैसी हो सकती है post-corona की दुनिया?