आज ABP LIVE के इस podcast में हम बात करेंगे एक ऐसे मुद्दे की जो हर इनसान के लिए निहायती ज़रूरी है, यानी जानकारी - Right to Information। Right to Information का कानून आए हुए 10 अक्तूबर 2020 को 15 साल हो गए। ये bill कानून बना था Congress की सरकार के under, लेकिन ironically, ये कानुन ही मनमोहन सरकार को ले डूबा। 2G scam की सचाई Right to Information के जरिये ही बाहर निकल के आई। पर कैसे आया था ये कानुन, किसकी मेहनत थी इस कानुन के लागु होने के पीछे, और आखिर क्यों सरकारें डरती हैं Right to Information से, यही सब जानने के लिए सुनिए हमारा आज का episode of News in Depth with विजय विद्रोही।