इस हफ्ते संसद में हुए बवाल संसद परिसर में हुई सांसदों के बीच कथित धक्का-मुक्की के अलावा भारतीय संविधान की 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा समेत डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह के दिए बयान के बाद उठे बवाल पर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक प्रस्तुत करने के दौरान व्हिप जारी होने का बावजूद अनुपस्थित रहे बीजेपी के 20 सांसद, उमर खालिद को एक शादी में शामिल होने के लिए सात दिन की ज़मानत आदि ख़बरें चर्चा का विषय बनी रहीं.
इस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान वरिष्ठ पत्रकार रूही तिवारी और हृदयेश जोशी ने हिस्सा लिया. वहीं, न्यूज़लॉन्ड्री टीम से प्रधान संपादक रमन किरपाल और स्तंभकार आनंद वर्धन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “जिस तरह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बिल्कुल ब्रेकडाउन की स्थिति आ गई है, अब संसद में हुई हाथापाई के बाद दो सांसदों को चोट आई है, नागालैंड की एक सांसद ने राहुल गांधी पर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है, तो यह तमाम घटनाएं जो हो रही हैं, मीडिया के नज़रिये से यह बेहद हास्यास्पद स्थिति है कि सांसदों का काम है क्या वो संसद में क्या करने में लगे हुए हैं.”
इस विषय पर अपने विचार रखते हुए रूही कहती हैं, “संसद का हाल ऐसा है कि मानो वो कोई अखाड़ा बन गया है. बातचीत की कोई जगह नहीं बची है. अब यहां चर्चा नहीं विवाद हो रहे हैं. यह सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच ब्रेकडाउन है. हालांकि, यह अचानक से नहीं हुआ बल्कि पिछले सात-आठ साल से चल रहा है. अब यह अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. एक लोकतंत्र के लिए यह बेहद शर्मनाक स्थिति है.”
सुनिए पूरी चर्चा-
टाइमकोड्स
00:00 - इंट्रो और सुर्खियां
16:40 - संसद में बवाल और अंबेडकर पर अमित शाह का बयान
54:20 - एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव और सत्ता पक्ष के 20 सांसद नदारद
01:22:04- सलाह और सुझाव
पत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए
रूही तिवारी
अनिरुद्ध भट्टाचार्य और पार्थिव धर द्वारा किशोर कुमार की बायोग्राफी
रमन किरपाल
मतदाता सूचियों पर हमारी खोजी पत्रकारिता सीरीज़ इंडियन एक्सप्रेस पर सुहास पल्शिकर का लेख
अमेज़न प्राइम पर सीरीजबंदिश बंदिट्स का सीज़न टू
हृदयेश जोशी
आनंद वर्धन की न्यूज़लॉन्ड्री परविलियम डेलरिंपल के साथ बातचीत
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर द प्रिंट का एक्सप्लेनर
आनंद वर्धन
नेटफ्लिक्स सीरीज़- वन हंड्रेड इयर्स ऑफ़ सॉलिट्य
अतुल चौरसिया
नेटफ्लिक्स सीरीज़ -वन हंड्रेड इयर्स ऑफ़ सॉलिट्यूड
बीबीसी हिंदी पर सीरिया की राजनीतिक सरगर्मियों पर रिपोर्ट्स
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोड्यूसर: आशीष आनंद
एडिटिंग: आशीष आनंद
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.