एनएल चर्चा में इस हफ्ते राहुल गांधी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने और उत्तराखंड के धराली में आई आपदा को लेकर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया भारत पर 25% अतिरिक्त कर, उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के चलते 17 ज़िले जलमग्न, बलात्कार के दोषी राम रहीम को एक बार फिर मिली 40 दिन की ज़मानत, आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की क्लोज़र रिपोर्ट अदालत ने स्वीकार करते हुए उन्हें बाइज़्ज़त बरी किया, बिहार हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से बिहार के इलेक्टोरल रोल से 65 लाख मतदाताओं के हटाए जाने को लेकर जवाब मांगा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की मृत्यु और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद निधन आदि ख़बरें भी हफ्ते भर सुर्ख़ियों में इस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश के रे, पर्यावरणविद और स्वच्छ इण्डिया के संस्थापक विमलेंदु झा और लोकनीति सीएसडीएस के सह संस्थापक संजय कुमार शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूजलॉन्ड्री के सह संपादक शार्दूल कात्यायन ने किया.
चर्चा की शुरुआत करते हुए शार्दूल कहते हैं, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बार सीधे चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग सरकार के साथ मिलकर धांधली कर रहा है, अगर देश का नेता प्रतिपक्ष यह कह रहा है कि हमने चुनाव आयोग के डाटा से यह कमियां निकाली हैं तो चुनाव आयोग का यह कहना कि आप पहले हलफ़नामा दीजिए तब हम एक्शन लेंगे, कहां तक सही है?”
इस मुद्दे पर संजय कहते हैं, “मेरा मानना है कि चुनाव आयोग अपनी सीमा से थोड़ा आगे निकल गया है, चुनाव आयोग का व्यवहार सभी पार्टियों के साथ एक जैसा होना चाहिए लेकिन ऐसा लगता है देश में दो खेमे बन गए हैं एक तरफ विपक्ष है दूसरी तरफ सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के साथ सुर से सुर मिला कर बोल रहा है.सुनिए पूरी चर्चा
टाइमकोड्स
00:00 - इंट्रो और ज़रूरी सूचना
02:47 - सुर्खियां
6:36 - राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप
38:14 - उत्तराखंड में आपदा और सवाल
1:20:27 - ट्रंप ने लगाया भारत पर 25% अतिरिक्त कर
01:46:18 - सलाह और सुझाव
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लिए यहां क्लिक करें.
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोडक्शन : सैफ अली अकरम
संपादन: हसन बिलाल
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.