एनएल चर्चा में इस हफ्ते दिवाली की आतिशबाजी के बाद बद से बदतर हालत में पहुंची दिल्ली की हवा और बिहार चुनाव की सरगर्मियों को लेकर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा दिवाली के बाद उत्तर भारत के 16 शहरों की हवा बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंची, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवार किए घोषित, विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, लेह हिंसा में हुई मौतों की पड़ताल के लिए गृह मंत्रालय ने की न्यायिक जांच की घोषणा, ग्वालियर में एक क़स्बे के सरकारी अस्पताल में एंटीबायोटिक में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद दवा का स्टॉक सील, छत्तीसगढ़ के बस्तर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सोशल मीडिया से कंटेंट हटाने के आदेशों पर आईटी एक्ट के नियमों में बदलाव, आंध्र प्रदेश के कुरनूर ज़िले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लगी आग में करीब 20 लोगों की मौत और जापान में पहली महिला प्रधानमंत्री का हुआ चुनाव आदि ख़बरें भी हफ्ते भर सुर्ख़ियों में रहीं.
इस हफ्ते चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा और द कारवां पत्रिका के वरिष्ठ सह संपादक विष्णु शर्मा शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री टीम से स्तंभकार आनंद वर्धन और सह संपादक शार्दूल कात्यायन ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूजलॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण दिवाली के बाद पिछले चार सालों में सबसे ज़्यादा था, और उसके बाद से हवा ख़राब हालत में है, ज़िम्मेदारान की तरफ से इसका कोई हल नहीं सुझाया जा रहा बस लफ्फाज़ियां जारी हैं.”
इस मुद्दे पर शार्दूल कहते हैं, “हमारी सरकारों को यह समझना होगा कि आपका इलेक्टोरेट भले ही थोड़ा नाराज़ हो लेकिन आपकी ज़िम्मेदारी लोगों को स्वस्थ वातावरण देना है.”
सुनिए पूरी चर्चा -
टाइमकोड्स:
00:00 - इंट्रो और ज़रूरी सूचना
05:10 - सुर्खियां
25:30 - दिल्ली की बिगड़ी हवा
01:03:20 -सब्सक्राइबर्स के पत्र
01:27:07 - बिहार चुनाव
01:56:40 - सलाह और सुझाव
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लिए यहां क्लिक करें.
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोडक्शन : हसन बिलाल
संपादन: हसन बिलाल
त्यौहार हमें याद दिलाते हैं कि अंधेरा कितना ही गहरा हो प्रकाश एक किरण ही उजाला फैला देती है, छल का बल हमेशा नहीं रहता और आशा की जीत होती है. न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट को सब्स्क्राइब कीजिए ताकि स्वतंत्र पत्रकारिता का ये दीया जलता रहे. हमारे दिवाली ऑफर का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें.
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.