एनएल चर्चा में इस हफ्ते पंजाब में आई भीषण बाढ़ से मची तबाही और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली दंगों के आरोपी उमर ख़ालिद और शरजील इमाम समेत सात लोगों की ज़मानत याचिका रद्द किए जाने को लेकर विस्तार से बात हुई.इसके अलावा पंजाब समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ का प्रकोप, केंद्रीय जल कमिशन की रिपोर्ट के अनुसार लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश स्थित चार ग्लेशियर झीलें फैल रहीं, बिहार में कांग्रेस पार्टी के मंच से पीएम मोदी को दी गई गाली का मामला गरमाया, मुंबई में भूख हड़ताल पर बैठे मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज रांगे पाटिल ने पांच दिन की भूख हड़ताल सरकार के आश्वासन के बाद की समाप्त, भारत सरकार की जीएसटी कॉउंसिल द्वारा जीएसटी के स्तरों में किया गया बदलाव आदि ख़बरें भी हफ्ते भर सुर्ख़ियों में रहइस हफ्ते चर्चा में दैनिक सवेरा की उप संपादक अर्शदीप कौर और वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री टीम से सह संपादक शार्दूल कात्यायन और स्तंभकार आनंद वर्धन ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूजलॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “पंजाब समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ के चलते बुरे हालत हैं, पंजाब के सभी ज़िले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं, इस स्थिति से सरकार कैसे निपट रही है?इस मुद्दे पर अर्शदीप कहती हैं, “पंजाब सरकार की ओर से प्रतिदिन एक बाढ़ बुलेटिन जारी किया जा रहा है, लोगों में बहुत डर है भविष्य के बारे में कि क्या होगा? जिन ट्रैक्टर-ट्रॉलीज को लेकर मीडिया में कंट्रोवर्सी रहती है, वही ट्रैक्टर-ट्रॉलीज आज पंजाब की सड़कों पर राहत सामग्री लेकर चल रही हैं.सुनिए पूरी चर्चा -
टाइमकोड्स:
00:00 - इंट्रो और ज़रूरी सूचना
05:35 - सुर्खियां
17:30 - पंजाब में बाढ़ का क़हर 01:03:00 - दिल्ली दंगों के आरोपियों की याचिका रद्द
01:22:25 - सब्सक्राइबर्स के पत्र
01:47:30 - सलाह और सुझाव
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लिए यहां क्लिक करें.
पत्रकारों की राय-क्या देखा, पढ़ा और सुना जाएअर्शदीप कौर
किताब - शहीद जसवंत सिंह खालरा: सोच, संघर्ष ते शहादत
हृदयेश जोशी
लेख - पीपल इन द माउंटेन्स नीड डिज़ास्टर जस्टिस, नॉट सर्मन्स ऑन एनवायरनमेंटलिज़्म
शार्दूल कात्यायन
किताब - पलाश के फूल
अतुल चौरसिया
किताब - बिलीवर्स डिलेमा
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोडक्शन : आशीष आनंद और हसन बिलाल
संपादन: हसन बिलाल
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.