एनएल चर्चा में इस हफ्ते नोएडा में दलदल में गिरने से हुई इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत, उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुबारकपुर डबास के नरक जैसे हालात पर शरद शर्मा की रिपोर्ट और उसके बाद अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उठने वाले सवालों को लेकर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा मध्यप्रदेश के खरगोन में आदिवासी जननायक टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना में बड़ा भ्रष्टाचार, सूरत में 21 करोड़ रुपये की लागत से बना का पानी का टैंक पहले ही दिन ढहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छः पत्रकारों को भेजा समन, कर्नाटक विधानसभा सत्र में पहले ही दिन राज्यपाल ने खड़ा किया विवाद अपने भाषण में केवल दो पंक्तियां पढ़ीं, इससे पहले केरल और तमिलनाडु के राज्यपाल ने भी कुछ ऐसा ही किया, मणिपुर में मैतेयी समुदाय के एक व्यक्ति की गोली मारकर की गई हत्या, भारतीय रुपए में गिरावट जारी, दिल्ली की एक अदालत ने सिख दंगों को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को बरी किया, पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा सजा से पहले ज़मानत मिलना है एक अधिकार, डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा के लिए बोर्ड ऑफ़ पीस नाम से बनाया संगठन और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में खेलने नहीं आएगी भारत आदि ख़बरें भी हफ्तेभर की सुर्खियों में शामिल हैं.
इस बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार शरद शर्मा और हृदयेश जोशी शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री टीम से विकास जांगड़ा ने चर्चा में हिस्सा लिया. न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने चर्चा का संचालन किया.
शरद की रिपोर्ट से चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “आपको इस रिपोर्ट को करने की प्रेरणा कहां से मिली, कितनी आबादी इससे प्रभावित है और एमसीडी के लोगों का इसपर क्या कहना है?”
इस विषय पर शरद कहते हैं, “प्रेरणा यही है, जिन कारणों से मैंने एनडीटीवी छोड़ा था वह यह था कि हम चैनल में रहकर कुछ कर नहीं पा रहे थे, प्रेरणा यह थी कि कुछ ऐसा करें जिसके लिए पत्रकारिता के लिए आए हैं और रात को जब सोएं तो एक संतुष्टि रहे और यह कहानी उसी से जुड़ी है.”
सुनिए पूरी चर्चा -
टाइमकोड्स:
00:00 - इंट्रो और ज़रूरी सूचना
07:55 - सुर्खियां
14:30 - दिल्ली का नरक
51:52:14 - सब्सक्राइबर्स के पत्र
01:013:10 - दिल्ली का बदला मौसम
01:16:50 - सलाह और सुझाव
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लिए यहां क्लिक करें.
पत्रकारों की राय-क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए
शरद शर्मा
सीरीज़ -फ्रीडम एट मिडनाइट
हृदयेश जोशी
शरद शर्मा की रिपोर्ट
इस साल की पहली टिप्पणी
विकास जांगड़ासीरीज - स्पाईक्राफ्ट
2025 की आख़िरीटिप्पणी
अतुल चौरसिया
शरद शर्मा की रिपोर्ट
यूट्यूब चैनल - एनर्जी एन टॉक
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोडक्शन : हसन बिलाल
संपादन: हसन बिलाल
बीते पच्चीस सालों ने ख़बरें पढ़ने के हमारे तरीके को बदल दिया है, लेकिन इस मूल सत्य को नहीं बदला है कि लोकतंत्र को विज्ञापनदाताओं और सत्ता से मुक्त प्रेस की ज़रूरत है. एनएल-टीएनएम को सब्स्क्राइब करें और उस स्वतंत्रता की रक्षा में मदद करें.
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.