एनएल चर्चा में इस हफ्ते बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीज़न और स्मृति ईरानी द्वारा राजनीति से ली गई फिल्मी दुनिया की तरफ करवट को लेकर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा गुजरात में एक पुल ढहने से 15 लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश में गैर सनातियों को कांवड़ियों के रास्ते से हटाने के मिशन पर निकला तथाकथित बाबा, मुंबई आतंकवादी हमले में तहव्वुर राणा के खिलाफ एनआईए द्वारा पहली चार्जशीट दाखिल, पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समिट भट्टाचार्य का आरोप- बंगाल राजनीतिक हिंसा में 90% मुसलमानों की मौतें हुई, पुणे के पाडे गांव में मुसलमानों को पलायन के लिए किया जा रहा मजबूर, रूस द्वारा यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त कर लगाने की दी धमकी आदि ख़बरें भी हफ्ते भर सुर्ख़ियों में रहीइस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान वरिष्ठ पत्रकार उमेश रॉय और हृदयेश जोशी शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री टीम से एडिटर इन चीफ रमन किरपाल और शार्दूल कात्यायन ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूजलॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “बिहार, डाटा और दस्तावेज़ों के मामले में सबसे अंतिम स्थान पर रहने वाले राज्यों में से है, जो सूची चुनाव आयोग ने दी है उन दस्तावेज़ों की पहुंच बहुत कम लोगों तक है.”इस मुद्दे पर रमन कहते हैं, “बिहार में चुनाव होने जा रहा है और आपने एक महीना दिया है डॉक्युमेंट्स जमा करने का और अगस्त में सूची भी आ जाएगी, विशेष तौर पर एक ऐसे राज्य में जहां यह भी नहीं पता कि लोग तकनीकी रूप से कितने सक्षम हैं और आपने कोई कारण भी नहीं दिया.”
सुनिए पूरी चर्चा -
टाइमकोड्स
00:00 - इंट्रो और ज़रूरी सूचना
06:55 - सुर्खियां
17:10 - बिहार वोटर लिस्ट रिविज़न 1:05:10 - सब्सक्राइबर्स के पत्र
1:09:55 - फ़िल्म अभिनेता नेताओं के किरदार में 01:26:18 - सलाह और सुझाव
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लिए यहां क्लिक करें.
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोडक्शन : आशीष आनंद
संपादन: आशीष आनंद
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.